व्यवसायियों के सुविधाओं हेतु मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर के शिष्टमंडल ने भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अजय प्रसाद सिंह से विभिन्न मुद्दों पर सहोदर पूर्ण वातावरण में बातचीत की। व्यवसायियों के हित हेतु चेक क्लीयरिंग सेंटर की स्थापना, मुद्रा लोन बढ़ाने पर विचार, व्यवसायियों के दुकान पर स्वैप मशीन लगवाना, शाखा द्वारा भवन परिवर्तन हेतु निकाले गए टेंडर पर पुनः विचार, एटीएम और पासबुक पोस्टिंग बिना बाधा का चलाए जाने का आश्वासन नए खाता धारी को बढ़ाए जाने, बैंक के योजनाओं को आम लोगों के बीच में जागरूकता हेतु पहल करने का आश्वासन आदि शाखा प्रबंधक के द्वारा मिला। शिष्टमंडल में अध्यक्ष अशोक कुमार साह, सचिव सुरेश बाजोरिया, आपात चेयरमैन संजीव कुमार, सेवा समिति के कैलाश केसरी ( काशी) कानूनी सलाहकार डॉ सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
