मुंगेर

रेलवे बोर्ड द्वारा 7 उत्पादों को निजीकरण किये जाने के विरोध में मुख्य कारखाना प्रबंधक का घेराव, – इम्तियाज खान की रिपोर्ट

979 Views
रेलवे बोर्ड द्वारा 7 उत्पादों को निजीकरण किये जाने के विरोध में मुख्य कारखाना प्रबंधक का घेराव,
मुंगेर ।
रेलवे बोर्ड द्वारा 7 उत्पादों को निजीकरण किये जाने के विरोध में रेल कारखाना जमालपुर में एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज असोसिएशन ने मुख्य कारखाना प्रबंधक के कार्यालय का किया घेराव ।
मुंगेर में एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज असोसिएशन नई दिल्ली के आह्वान पर ऐतिहासिक रेल कारखाना जमालपुर में एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने रेलवे बोर्ड द्वारा 7 उत्पादों को निजीकरण किये जाने के बिरोध में और स्थानीय
छः सूत्री मांगो को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक का घेराव किया। साथ ही नारेबाजी भी की। ये बिरोध प्रदर्शन लगभग एक घंटे तक चला।
इस ऐतिहासिक कारखाने को अंग्रेजो ने यहां के कुशल कारीगरों और भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए 8 फरबरी 1862 में काली पहाड़ी के समीप इस कारखाना को स्थापित किया , इस कारखाने में लगभग 20 हजार मजदूर 3 पालियों में काम किया करते थे और आज ये ऐतिहासिक कारखाना सरकारी उदासीनता व राजनीति शिकार अपनी बदहाली पर अंशू बहा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *