कजरा-बरियारपुर पहाङी में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़,घटना स्थल से 11 ऐके 47 के खोखे बरामद ,नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन जारी ,
लखीसराय ।
लखीसराय के ए एस पी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को नक्सलियों के टोह में चलाये जा रहे काम्बिंग अभियान के तहत जंगलों मैं अपराह्न लगभग 1:30 बजे एसटीएफ जमालपूर के डीएसपी पंकज कुमार, एसपी पवन कुमार उपाध्याय, एसटीएफ पुलिस ने नक्सलियों को देख फायर करते हुए पीछा किया। लेकिन 50-60 की संख्या में रहे नक्सलियों का जमात फायर करते हुए भागने में सफल हो गया ।इस संबंध में एएसपी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा 40- 50 फायरिंग एके 47 रायफल से की गई । उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के टोह में काम्बिंग चलाया जा रहा रहा है। जिससे बौखलाया नक्सल का संचालक अर्जुन कोङा, बालेश्वर कोङा,बहादुर व सुरेश व दर्जनो नक्सलियों ने फायर करते हुए भागे वहीं पीछा करने पर मुठभेड़ स्थल से 11खोखे मिले, जो एके 47के हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस की ओर से भी 25 से 20 राउण्ड फायरींग की गई ।