हवेली खड़गपुर

रतैठा पंचायत सरकार भवन में सेंधमारी, डेस्कटॉप ,सी.पी.यू., की बोर्ड,माउस,इन्वर्टर,बैटरी, टीवी,सी.सी.टी.वी.रिसीवर, रिमोट,कैमरा,सहित लाखों की सम्पत्ति की चोरी,

1,292 Views
रतैठा पंचायत सरकार भवन में सेंधमारी,
डेस्कटॉप ,सी.पी.यू., की बोर्ड,माउस,इन्वर्टर,बैटरी, टीवी,सी.सी.टी.वी.रिसीवर, रिमोट,कैमरा,सहित लाखों की सम्पत्ति की चोरी,
हवेली खड़गपुर संवाददाता।
प्रखंड के रतैठा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में अज्ञात चोरों ने छज्जा फांदकर छतपर से सीढ़ी के रास्ते अंदर घुसकर आर.टी.पी.एस. कम्प्यूटर रूम का ताला और सांकल तोड़कर बीति रात्रि में सारा सामान डेस्कटॉप ,सी.पी.यू., की बोर्ड,माउस,इन्वर्टर,बैटरी, टीवी,सी.सी.टी.वी.रिसीवर, रिमोट,कैमरा,सहित लाखों का सामान उड़ा ले गया।पंचायत सरकार भवन में इससे पहले भी पंचायत सरकार भवन के खिड़कियों का शीशा तोड़ फोड़ किया गया था और इसकी सूचना भी प्रशासन को दिया गया था लेकिन अपराधी का कोई अता पता नहीं लग पाया।पिछले दिनों 26 जून को दोपहर में पंचायत सरकार भवन के काउंटर पर फार्म जमा करने आये संजीव कुमार पाठक के बाइक का डिक्की तोड़कर बीस हजार रुपये उचक्के द्वारा उड़ा ले गया और सी.सी.टीवी.फुटेज भी प्रशासन विभाग को सौपा गया लेकिन अपराधी को पकड़ने में पुलिस को नाकामयाबी ही मिली।चोरों के ऊपर कोई कार्यवाही नही होने पर दिनों दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। प्रतिदिन की भांति पंचायत सरकार भवन में पंचायत सहायक कार्यपालक मो.अजहर सुबह के 10 बजे भवन का मेन गेट का ताला खोलकर अंदर की तरफ गया तो पाया कि कम्प्यूटर कक्ष का ताला आउट कुंडी टूटा हुआ है और सामान बिखड़ा पडा है। तब इसकी जानकारी पंचायत के ही मुखिया संजय कुमार सिंन्हा को दिया गया। उन्होंने पंचायत सचिव के साथ मिलकर इसकी सूचना खडझगपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *