असरगंज

मोटरसाईकिल टाटा 407 पिकप की भिड़त मेें दो की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामिणों ने  किया सड़क जाम, बाजार की दुकाने भी रही बंद, – विश्वमोहन विधान की रिपोर्ट

1,352 Views
मोटरसाईकिल टाटा 407 पिकप की भिड़त मेें दो की मौत,
मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामिणों ने किया सड़क जाम,

बाजार की दुकाने भी रही बंद

असरगंज
बुधवार की सुबह असरगंज -शंभूगंज मुख्य मार्ग के केएम काॅलेज के समीप टाटा 407 पिकप मोटरसाईकिल के आमने सामने की भिड़त में दो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें उपचार के लिए असरगंज पीएचसी ले जाया गया । लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी । घटना की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों ने ग्रामिणों की सहयोग से असरगंज तारापुर मुख्य पथ को शंभूगंज मोड़ के समीप जाम कर दिया । स्थानीय प्रशासन ने पहुॅचकर जाम कर रहे मृत्क के परिजन एवं ग्रामिणों को अश्वासन देकर जाम हटाया। मालुम हो कि असरगंज मुख्य बाजार के पुरूषोत्तम कुमार कौशिक के पुत्र रितेश कुमार उर्फ राजेश उम्र 30वर्ष व चंदर साह के पुत्र सुरेश साह उम्र 40 वर्ष दोनों बाईक पर सवार होकर शंभूगंज थाना क्षेत्र के चटमाडीह जा रहे थे शादी में खाना बनाने के लिए कि इसी क्रम में शंभूगंज की ओर से काफी तेज रफ्तार में आ रहे पिकप से उसकी आमने सामने की भिड़त हो गयी । जिससे बाईक सवार खेत में फेंका गये । उसका बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गया । ग्रामिणों के सहयोग से दोनों जख्मी व्यक्ति को असरगंज पीएचसी ईलाज के लिए ले जाया गया । जहां दोनों की मौत रास्ते में ही हो गयी । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया । आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामिणों के सहयोग से असरगंज तारापुर मुख्य पथ शंभूगंज मोड़ के समीप जाम कर दिया । जाम स्थल पर बीडीओ प्रशांत कुमार , सीओ जयप्रकाश स्वर्णकार , मुखिया प्रो. दिलीप कुमार रंजन, बाथ थाना प्रभारी अमित कुमार पूरे दलबल के साथ पहुॅचकर जाम कर रहे मृतक के परिजन एवं ग्रामिणों को समझा बुझाकर तथा अश्वासन देकर जाम हटाया । तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया । वहीं आक्रोशित ग्रामिणों ने असरगंज बाजार की दुकानों को भी बंद करा दिया । जाम के कारण यातायात व्यवस्था ढप हो गया । वाहनों की लंबी कतार लग गयी । सीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत दोनों मृतकों को चार चार लाख रूपये मुआवजा देने का अश्वासन दिया । उन्होने कहा कि हलांकि यह भागलपुर व बांका दो जिले का मामला है। हम अपने स्तर से मुआवजे के लिए प्रयास करेगे। चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा ।बाथ थाना की पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *