झारखंड

भजन संध्या का आयोजन, पुण्यतिथि पर याद किए गए चंद्रिका बाबू

1,079 Views

भजन संध्या का आयोजन,

पुण्यतिथि पर याद किए गए चंद्रिका बाबू

रांची।
रांची के हेसाग स्थित कवयित्री सीमा चन्द्रिका तिवारी के आवास पर उनके पूज्य पिताजी स्व.चन्द्रिका तिवारी के तीसरी पुण्य तिथि दिवस के अवसर पर बुधवार को भजन संध्या की महफिल आकाशवाणी रांची के अधिकारी सुनील सिंह बादल के अध्यक्षता तथा साहित्यकार एवं वरीय वानिकी वैज्ञानिक डॉ शिशिर सोमवंशी की उपस्थिति में सजायी गयी।जिसमें प्रसिद्ध कीर्तनकारों भजन गायकों के साथ ही लोक विधा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से स्व.चन्द्रिका तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कलाकार सदानंद सिंह यादव ने निर्गुण “क्या तन माँजता रे एक दिन मांटी में मिल जाना”,रुन झुन बाजो तोर पैजनिया गे रनिया पनिया ले चलली ना आदि की प्रस्तुति कर सभी का दिल जीत लिया।गायिका माधवी ने “तोरा मन दर्पण कहलाए”..।”सुख के सब साथी दुःख में न कोय” गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों की उपस्तिथि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *