मुंगेर

आई सक्षम का सात दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न – लाल मोहन महाराज की रिपोर्ट

937 Views
आई सक्षम का सात दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न,
मुंंगेर।
शहर के अवंतिका सिनेमा स्थित आई सक्षम कार्यालय में चल रहे सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया। संस्था के सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान फेलोशिप के लिए चयनित 42 शिक्षकों को शिक्षा नीति ,पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल की विस्तृत जानकारी दी गई । संस्था के सदस्य कैफी रजा ने कहा कि प्रशिक्षण से पूर्व उनके मन में कई तरह के विचार उत्पन्न हो रहे थे कि छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को यह प्रशिक्षण अच्छा लगेगा कि नहीं। पर जैसे-जैसे दिन गुजरता गया चेहरे पर चिंता की जो लकीरें थी ,वह खुशी में बदल गई ।सभी ने अच्छे ढंग से अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस अवसर पर मौजूद नक्सल प्रभावित बंगलवा की सरिता ने बताया कि गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को जरूर आएंगे जो भी सीखे हैं उसे अपने परिवार और ग्रामीणों में शेयर करेंगे । सरस्वती ने बताया कि अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए पिता की इच्छा को पूरी करेंगे।साथ ही शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करुगी । मुंगेर के आयुष आनंद ने कहा कि आई सक्षम संस्था ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है । अपने लक्ष्य को हासिल कर माता पिता के सपनों को साकार करेंगे। इस अवसर पर वकील मिस्त्री ,धर्मवीर, इंडिया फेलो दिव्या , संगीता कुमारी ,सोनी कुमारी ,गुल मेहर राजश्री, अंशु कुमार , ममता कुमारी,कनक सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *