संग्रामपुर

नकली व फर्जी उत्पाद डाबर गुलाबजल बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक हिरासत में,  6  लाख का नकली गुलाबजल जप्त, – संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

1,888 Views
नकली व फर्जी उत्पाद डाबर गुलाबजल बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़,

एक हिरासत में,

6 लाख का नकली गुलाबजल जप्त,

संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर।
थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकुली पंचायत के वार्ड नम्वर 14 में डाबर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के नाम पर नकली व फर्जी उत्पाद डाबर गुलाबजल बनाकर बेचने वाले का मामला प्रकाश में आया है। छापेमारी में लगभग 6 लाख का नकली गुलाबजल के साथ एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। वही संग्रामपुर थाना में डाबर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के प्रमुख जांच कर्ता रंजीत कुमार सिंह ने लिखित आवेदन में बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड में डाबर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के नकली एवं फर्जी गुलाबजल संग्रामपुर के वीरेन्द्रर साह के दुकान तैयार कर बेचा जा रहा है।जिसमें गुरुवार को संग्रामपुर थानाध्यक्ष से बात चीत कर संग्रामपुर थानाध्यक्ष के संयुक्त छापेमारी की गयी जिसमें डाबर कम्पनी का नकली एवं फर्जी डाबर गुलाब जल जो भरती बोतल 59 एम एल का 550 पीस,जिसका बाजार कीमत 27 रुपया प्रत्येक बोतल कीमत है। वही खाली बोतल 1150 पीस एवं बोतल में चिपकाने वाला रैपर जब्त कर संग्रामपुर थाना लाया गया। जिसका कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपया बताया गया। जांच टीम के सदस्य चन्देश्वरी सिंह ने बताया की गुलाबजल आम आदमी आंख में डालता है,और फेस में लगाता है।जिसमे नकली गुलाबजल से आंख खराब होने का डर रहता है एवं चेहरा खराब हो जाता है। छापेमारी के दौरान पुछताछ में वीरेन्दर साह ने बताया कि अप्रैल महिने में एक अनजान आदमी हमें रखने के लिए देकर गया था। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर वीरेंद्र साह उस अनजान आदमी को पहचानने से इनकार कर दिया।इस छापेमारी के दौरान संग्रामपुर थानाध्यक्ष मृत्युन्जय कुमार ,एस आई मुन्नेश्वर पासवान के अलावे पुलिस बल के साथ डाबर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के प्रमुख जांच कर्ता रंजीत कुमार सिंह एवं चन्देश्वरी सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *