हवेली खड़गपुर

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया खड़गपुर दौरा, झील में चल रहे झील जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा

1,173 Views

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया खड़गपुर दौरा,

झील में चल रहे झील जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा,

हवेली खड़गपुर ।

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा और भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कश्यप कुमार गुप्ता हेलीकाप्टर द्वारा खड़गपुर पहुंचे। जवाहर नवोदय विद्यालय में लैंड करने के बाद अधिकारी सड़क मार्ग से खड़गपुर झील पहुंचे। जहां उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जियाउद्दीन अंसारी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिसुर्रहमान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख राम पुकार रंजन, भवन निर्माण के मुख्य अभियंता कश्यप कुमार गुप्ता के साथ बैठक की और संबंधित विभाग से जुड़े विभिन्न मसलों की जानकारी ली। विभिन्न विभाग के प्रधान सचिव ने बैठक के दौरान झील में चल रहे झील जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा की और चल रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में बताया गया की झील जीर्णोद्धार कार्य के दौरान लगभग तीन सौ लाख क्यूबिक मीटर गाद या मिट्टी निकाली जाएगी। जिसका उपयोग सड़क निर्माण या निचले इलाके मे किए जाने के निर्देश दिए। वहीं पीएचडी विभाग के प्रधान सचिव ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या का हाल जाना और खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही खड़गपुर झील झील पेयजलापूर्ति योजना के वास्तविक स्थिति पर भी संज्ञान लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार मीणा कार्यपालक अभियंता रामजी चौधरी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एनके प्रसाद, एसडीओ संजीव कुमार,
एसपी राना नवीनचंद्र .डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव, पंकज कुमार आदि समेत विभिन्न विभाग के अभियंता और पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *