हवेली खड़गपुर

सैनिक परिव्राजक गोष्टी एवं दीप महायज्ञ का आयोजन,

1,331 Views
सैनिक परिव्राजक गोष्टी एवं दीप महायज्ञ का आयोजन,
हवेली खड़गपुर ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार राष्ट्र की कुंडलीनी जागृत करने और जन जन की अनास्था को दूर कर भारतीय संस्कृति एवं यज्ञ व गायत्री की सनातन परंपरा को जोड़ने के लिए आगामी 2 जून रविवार को देशभर में एक समय दो लाख 40 से अधिक घरों में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना एक अभूतपूर्व अध्यात्मिक प्रयोग की सफलता को लेकर गुरुवार की देर संध्या युग सैनिक परिव्राजक गोष्टी एवं दीप महायज्ञ का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ हवेली खड़गपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने किया।

परिव्राजक अशोक कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप महायज्ञ का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दीप महायज्ञ का विशेष आयोजन तारापुर क्षेत्र के सम्मानित विधायक डॉक्टर मेवालाल चौधरी एवं धर्मपत्नी पूर्व विधायक श्रीमती नीता चौधरी अग्नि कांड दुर्घटना में शारीरिक क्षमता विशेष नष्ट हो गई है। उनके स्वास्थ्य लाभ एवं मंगलकामनाएं हेतु महामृत्युंजय मंत्र की आहुति प्रदान की गई ।उप प्रखंड प्रतिनिधि विद्या चरण सिंह ने गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हवेली खरगपुर परिक्षेत्र में रविवार को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक 108 घरों में गायत्री यज्ञ संपन्न कराने हेतु युग सैनिक परिव्राजक का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि जजमान की सुविधा को देखते हुए पूजन सामग्री किट तैयार कर परिव्राजक अपने साथ लेकर जा रहे हैं। प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार मुख्यालय में टोल फ्री नंबर 79 4913 0484 पर यजमान के द्वारा मिस कॉल करने पर आगामी 2 जून को उक्त नंबर रजिस्टर्ड करते हुए देव दूतों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि रविवार को संध्या 5:00 बजे से गायत्री शक्तिपीठ में गुरुदेव पंडित श्रीराम आचार्य शर्मा की पुण्यतिथि दीप महायज्ञ माध्यम से मनाई जाएगी। कर्मकांड कराने हेतु परिव्राजक की टोली में ब्रह्मवादिनी टोली में मीतू देवी प्रतिमा भारती मीरा देवी स्मिता देवी अंजली देवी शैल अग्रवाल मीना केसरी बबीता केसरी शशी प्रभा चौरसिया संजू देवी निर्मला देवी किरण सिन्हा उर्मिला देवी नीलू शर्मा मीरा देवी शांति देवी विद्या शर्मा तथा बालेश्वर सिंह आशुतोष शर्मा बासुदेव पासवान विष्णु पंडित पुरुषोत्तम कुमार इंद्रदेव पंडित किशोर तिवारी आदि का चयन कार्यक्रम हेतु कराया गया है इस अवसर पर दर्जनों गायत्री परिवार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *