हवेली खड़गपुर

सरकारी चापाकल पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर लगाई कार्रवाई करने की गुहार

2,320 Views

सरकारी चापाकल पर दबंगों का कब्जा,

ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर लगाई कार्रवाई करने की गुहार
हवेली खड़गपुर ।
प्रखण्ड के अग्रहण पंचायत अंतर्गत ग्राम बागेश्वर में दबंगों द्वारा सरकारी योजना से पीएचडी विभाग द्वारा बनाए गए चापाकल को कब्जे में लेकर चापाकल को मिट्टी से भर दिया है। जिससे इस भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणोंं ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां सभी ग्रामीण पीएचडी विभाग द्वारा लगाए गए इसी चापाकल से पानी पीतेे आ रहे । दिनेश यादव द्वारा चापाकल को कब्जे में लेकर कर मिट्टी भर दिए जाने से सभी ग्रामीणों को पानी पीने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार दिनेश यादव को इस संबंध में कहा गया कि सरकारी चापाकल को मिट्टी से क्यों ढक दिए हैं , तो दिनेश यादव द्वारा ग्रामीणों को गाली गलौज किया जाताा है।
इस संबंध में ग्रामीण सुरेश यादव, श्याम किशोर यादव, ओम प्रकाश यादव, नरेश यादव, रामानंद यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार को देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरकारी चापाकल को निजी उपयोग करने के लिए इस तरह का कार्य किया गया है। चापाकल को मिट्टी से ढक दिये जाने के कारण इस कड़कती धूप में भी ग्राम वासियों को पानी के लिए खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *