भाजपा सरकार की 09 वर्ष की तबाही-बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन एक दिवसीय महा धरना, जिले के सभी प्रखंडों में दिया गया धरना प्रदर्शन,
मोदी शासन के 9 साल जनता की चरम तबाही, बर्बादी, लूट, दमन और नफरत का भयानक दौर हुआ साबित : मंजीत,
मुंगेर टीम
जातीय गणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक लगाने आदि मसलों पर महागठबंधन के नेताओं ने जिले के शहीद स्मारक किला परिसर में महा धरना दिया। जिसमे राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले), कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाग लिया । अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने की। संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक मंडल कर रहे थे। मुख्य अतिथि जनता दल यू के पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता मंजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि जनता दल यू मुंगेर विधानसभा प्रभारी असगर समीम, जनता दल यू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल थे ।
प्रदेश प्रवक्ता मंजीत सिंह ने कहा कि मोदी शासन के 9 साल जनता की चरम तबाही, बर्बादी, लूट, दमन और नफरत का भयानक दौर साबित हुआ है। विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी की ऐसी भयानक स्थिति कभी सामने नहीं आई थी । प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार का वादा भी पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े हैं । सरकार उन पर कोई बहाली नहीं कर रही है। जदयू के विधानसभा प्रभारी असगर समीम ने कहा कि लुढ़कते हुए रुपए के बीच विदेशी कर्ज साल दर साल बढ़कर 620 अरब डॉलर तक पहुंच गया। केंद्र सरकार शिक्षा स्वास्थ्य सिंचाई मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास की कल्याणकारी योजनाओं के मध्य में लगातार कटौती कर रही है। इनके अलावा जदयू के नगर अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ़ गुड्डू राईन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव मस्सिउद्दीन,
राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा,
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के ज़िलासचिव अमय सिन्हा, जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल,
जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय आदि ने भी संबोधित किया।
मौके पर प्रमुख राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव, प्रो0 बिनय कुमार सुमन, संजय पासवान, नगर अध्यक्ष मो0 जुनैद मकमूल, गजेंद्र कुमार हिमांशु, आदर्श कुमार राजा, बबिता भारती, मो0 वसीम आसिफ,संजय कुमार संजू, सौरव कुमार, जर्मनी यादव , सीपीआई के बच्चु राय चंद्रवंशी, जदयू के हारून राशिद, अनिल यादव, मिथलेश मंडल, सैयद गुलाम सुभानी, सत्यजीत प्रकाश, अविनाश सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम सिंह, गौरी अमन, रीता कुमारी, प्रतिभा सिंह, शशि भूषण राय, अनितेश कुमार, जियाउर हक, राजू चंद्रवंशी, मुकेश कुशवाहा, कुंदन कुशवाहा, राजीव रंजन, नीरज कुमार, सुमन शर्मा, राधा देवी, विमलेंद्र किशोर राय, तूफानी राउत , निरंजन सिंह, सुनील कुमार राय ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सयैद अली सोनू, मो0 इनाम, मो0 फिरोज, सुधीर दास, पंकज कुमार सिंह, जागो मंडल, नसरीन बनो, सुधा देवी, लवली चंद्रवंशी, सरस्वती देवी, राजमणि देवी सहित अन्य थे ।

तारापुर :-
भाजपा सरकार की 09 वर्ष की तबाही-बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर प्रखंड सह अंचल परिसर स्थित अंबेडकर भवन के समीप शिविर लगाकर एक दिवसीय महा धरना प्रदर्शन किया गया।अध्यक्षता राजद के प्रख़ंड प्रमारी अभिमन्यु यादव ने की। संचालन कांग्रेस नेता निरंजन झा ने किया। मुख्य अतिथि के द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उनको नमन किया।

संग्रामपुर :-
महागठबंधन के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता विनय कुमार सिंह ने की एवं संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह द्वारा सिंह ने किया। धरना के दौरान जदयू जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अनुरंजन सिंह, राजद जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह, राजद जिला सचिव धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मुकेश कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश दास, राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जदयू नेता मंजेश कुमार सिंह, निलेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार के नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से देश को मुक्ति दिलाने का आह्वान किया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष नन्द किशोर यादव आदि थे।
मुख्य अतिथि जदयू जिला महासचिव जय प्रकाश यादव, विशिष्ठ अतिथि जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,राजद के राज्य परिषद सदस्य शैलेश कुमार उर्फ मंटू यादव,जिला उपाध्यक्ष जदयू संजय कुमार सिंह,पुरूषोत्तम सिंह,राजद नेता योगेंद्र मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कृष्ण सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह,मनोज मंडल ,प्रखंड प्रवक्ता विरेंद्र कुमार कुशवाहा,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निलांबर कुमार,इंदू देवी,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष नितेश कुमार,मुन्ना हाजी, रफिउज्जामा, मो. अफरोज आलम ,तब्बसुम अकरम सहित महागठबंधन के दर्जनों नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी बातों को रखते हुए महंगाई का डायन बताकर जमकर बरसे। नेताओ ने कहा कि मोदी शासन के 9 साल जनता की चरम तबाही बर्बादी लूट दमन और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ है।महंगाई की मार से जनता त्रस्त है।

जमालपुर :-
केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध जुबली वेल चौक के पास राजद के नगर अध्यक्ष महागठबंधन के संयोजक बमबम यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया। संचालन जदयू के नगर अध्यक्ष रवि रंजन उर्फ बब्बू दा ने किया। राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव,जदयू नगर अध्यक्ष रवि रंजन उर्फ बब्बू दा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुनिलाल मंडल,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन राजू ने बताया कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत बिहार में जातीय गणना को रोकने का काम कर रही है,गरीबों का एकमात्र सहारा इंदिरा आवास व राशन योजना को भी बंद करने की साजिश की जा रही है।भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं को बेवजह फंसाने का काम कर रही है।यही नहीं भाजपा सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है।इन्हें बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी की कोई चिंता नहीं है,जनता परेशान है और भाजपा के नेता पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।जिसे महागठबंधन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
मौके पर विपिन सिंह,मोनाजिर हसन,ओमजय कुमार,अनिल यादव सहित अन्य थे।

धरहरा :-
केन्द्र सरकार के सौतेला व्यवहार एवं बिहार मे बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध धरहरा बाजार में राजद महागठबंधन की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव तथा मंच संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर जमालपुर विधानसभा के धरना के प्रभारी सह जदयू नेता रंजन कुमार बिंद , जदयू के प्रदेश सचिव बबीता राय मंडल , जदयू महिला जिलाध्यक्ष पुनम देवी ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, बिस्टू सिंह, मो० सगीर, मो० नौसाद, वैशाखी मांझी, परमानंद मांझी,अशोक कोड़ा,योगेंद्र कोड़ा, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, हेमा देवी, राजद नेत्री अरुणा राय, हिमांशु कुमार निराला,प्रभु यादव,संजय सिंह कुशवाहा, पप्पू बिंद,रवि बिंद,आनंदी बिंद, पप्पू मंडल,हीरा साव,महेशर यादव सहित अन्य थे।

हवेली खड़गपुर :-
नगर के अंबेडकर चौक पर भाजपा सरकार की महंगाई की तबाही व नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया । अध्यक्षता विपिन खिरहरी ने की। संचालन राजेन्द्र मंडल कर रहे थे। मौके पर महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता थे।

टेटिया बंबर :-
प्रखंड मुख्यालय टेटिया में महागठबंधन के प्रखंड स्तरीय नेताओं ने केंद्र सरकार के 9 वर्षों के शासनकाल में सरकार की जनविरोधी नीतियों, देश विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया । जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार दास ने की, जबकि संचालन जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने की। मौके पर केंद्र सरकार के 9 वर्षों के शासनकाल की चर्चा करते हुए महंगाई, किसान विरोधी नीतियों, संविधान के साथ छेड़छाड़, बिहार के आवंटन में कटौती आदि सभी बिंदुओं पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, जदयू नेता गोरेलाल मंडल, राजद नेता अभिषेक आनंद, कांग्रेस नेता शिवाजी सिंह, दिलजीत कुमार सिंह, चंद्रशेखर मांझी, पूर्व प्रमुख नरोत्तम यादव आदि ने अपनी बातें रखी। मौके पर विनय यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, पुरुषोत्तम यादव, परमानंद सिंह, सुजीत कुमार, बबलू कुशवाहा, बिपल जी समेत दर्जनों महागठबंधन के सदस्य थे।

असरगंज :-
प्रखंड कार्यालय असरगंज के परिसर में प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोहर यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह उर्फ दारा सिंह ने किया । मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम प्रभारी विजय पंजियारा ने कहा कि देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरण पर है। कार्यक्रम में जदयू राज परिषद सदस्य बिनोद ठाकुर,जदयू युवा अध्यक्ष शिव शक्ति सिंह कांग्रेस अध्यक्ष अशोक साह, जदयू नेता प्रहलाद सिंह, कैलाश सिंह, पप्पू ठाकुर ,अरविंद कुमार, प्रदीप कुशवाहा, मोहम्मद नसीम, शंकर यादव, विकास कुमार, नंद किशोर सिंह सहित कई महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे।