जिला परिषद बस स्टैंड को ले दो की गोली मारकर हत्या,
मुंगेर।
जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जिला परिषद बस स्टैंड के समीप स्टैंड में वर्चस्व स्थापित करने वाले बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व आरपीएफ जवान एकाशी निवासी पंकज मंडल और रंजन सिंह को गोलियों से भून डाला। जिससे उन दोनों की मौत हो गई और अपराधी चलते बने। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधी स्टैंड पहुंचकर पंकज से बातचीत कर रहा था । पंकज ने अपने मित्र रंजन सिंह को फोन करके बुलाया। इसी दौरान अपराधियों ने पंकज और रंजन पर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए मौत की नींद सुला दी। पंकज मंडल के स्वजनों ने बताया कि परिया पंचायत की मुखिया सरिता देवी के पति दुलो मंडल सहित अन्य अपराधियों ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पंकज मंडल और रंजन सिंह को मौत के घाट उतारा है। मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि पंकज और रंजन हत्याकांड में बरियारपुर थाना क्षेत्र के परिया पंचायत के मुखिया सरिता देवी के पति दुलो मंडल का नाम आ रहा है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।