मुंगेर राजनीति

होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि को शिघ्र वापस लेने की मांग को लेकर जिला राजद ने सौंपा ज्ञापन,

94 Views

होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि को शिघ्र वापस लेने की मांग को लेकर जिला राजद ने सौंपा ज्ञापन,

 मुंगेर।

 मुंगेर नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि को शिघ्र वापस लेने की मांग को लेकर जिला राजद प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में  नगर निगम के मेयर  कुमकुम देवी एवं डिप्टी मेयर मोहम्मद खालिद हुसैन से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा तथा  बढ़े टैक्स को शीघ्र वापस लेने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने मेयर एवं डिप्टी मेयर से कहा कि पूर्व में ही नगर निगम का टैक्स बढ़ा हुआ था। जिससे खास के साथ-साथ आम नागरिक भी परेशान हैं और अब जब नगर निगम द्वारा 2022 एवं 2023 के घाटा की पूर्ति हेतु एकाएक होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि करना उचित नहीं है।  नेताओं ने कहा कि निगम का काम वहां के कर्मचारियों के माध्यम नहीं करा कर बिचौलियों के माध्यम से ठेका पर काम कराने के कारण फिजूल खर्चा में बेतहाशा वृद्धि हुआ है। जिसका भार सीधे जनता पर होल्डिंग टैक्स में वृद्धि कर देना उचित नहीं है।

       उन्होंने सरकारी बस स्टैंड का भवन जो काफी जर्जर हो चुका है, वह कभी भी ध्वस्त हो सकता है। जिससे जाल माल का भारी नुकसान हो सकता है,  जीर्ण शीर्ण भवन को शीघ्र ध्वस्त कर उसके जगह नया भवन बनाया जाए। जिससे बस यात्रियों के साथ-साथ वहां के कर्मचारियों की भी सुरक्षा हो सके। 

      प्रतिनिधिमंडल में राजद नेता नरेश सिंह यादव जिला राजद मुंगेर के उपाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार सुमन एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक रजक, अधिवक्ता अनिल कुमार भूषण, जमालपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कौसर फैयाज शामिल थे।

मेयर एवं डिप्टी मेयर ने प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वासन दिया की बोर्ड की शीघ्र बैठक बुलाकर इन समस्याओं को दूर कर मुंगेर नगर निगम की जनता को टैक्स वृद्धि से निजात दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *