खास खबर हवेली खड़गपुर

मनाया गया पीएनबी शाखा का 129वां स्थापना दिवस, आज देश में 10,000 से अधिक शाखाएं के माध्यम से आम जनता को सेवा दे रही है पीएनबी : नीरज,

341 Views

मनाया गया पीएनबी शाखा का 129वां स्थापना दिवस,

आज देश में 10,000 से अधिक शाखाएं के माध्यम से आम जनता को सेवा दे रही है पीएनबी : नीरज,

 हवेली खड़गपुर।   पंजाब नेशनल बैंक शाखा हवेली खड़गपुर में 129वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। शाखा प्रबंधक नीरज कुमार सहित बैंक कर्मियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। चेंबर अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव सुरेश बाजोरिया, आपात चेयरमैन अशोक कुमार साह, गोपालनी सभा के मंत्री योगेश्वर गोस्वामी ने शाखा प्रबंधक नीरज कुमार को केक खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी।

शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का शाखा 12 अप्रैल 1895 को स्वर्गीय लाला लाजपत राय ने अनारकली बाजार लाहौर से प्रारंभ किया था। जिसमें आज देश में 10,000 से अधिक शाखाएं के माध्यम से आम जनता को सेवा दे रही है। चेंबर अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि हवेली खड़गपुर शाखा 51 वर्ष से आम जनता को उत्कृष्ट सेवा दे रही है। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक नीरज कुमार के आने से व्यवसायिक एवं व्यवस्था की गतिविधि समुचित हुआ है। हर कार्य शाखा में तत्परता से सेवाएं व्यवसायियों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर शाखा के कर्मी पार्वती देवी, व्यवसायी संतोष केसरी, मनीष केसरी, राहुल केसरी, राजू सिंह, डॉ. सुरेश कुमार एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *