खास खबर धरहरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छता अभियान धरहरा रेलवे स्टेशन पर टाँय- टाँय फिस,
धरहरा ।

241 Views

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छता अभियान धरहरा रेलवे स्टेशन पर टाँय- टाँय फिस,
धरहरा ।

मालदा डीवीजन अंतर्गत जमालपुर किऊल रेलखंड के धरहरा रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है । लाखो रुपया का राजस्व देने वाला धरहरा रेलवे स्टेशन में रेलवे के नौकरशाह की उदासीनता के कारण यत्र -तत्र गंदगी फैली रहती है । कहने को आई ए एस लॉवी के रेलमंत्री वैष्नवी वैभव भारत के रेलवे की कमान संभाले हुए है । पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान धरहरा रेलवे स्टेशन पर टाँय- टाँय फिस दिख रही है । स्टेशन पर पेशाव की बदवु  एवं गंदगी से यात्रीयो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

समाजसेवी श्यामकिशोर यादव , पूर्व मुखिया दशरथ यादव ,पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप बताते है कि रेल जहां विकास के मामले में नया कृर्तिमान स्थापित कर रही है। वही धरहरा रेलवे स्टेशन में आज भी मूलभूत सुविधाओ का घोर अभाव है । धरहरा रेलवे स्टेशन से होकर मानगढ़ गाँव जाने बाले मुख्य सड़क मे आज तक नौकरशाह की उदासीनता के कारण पैदल पुल नही बनने से आए- दिन लोग रेल दुर्धटना का शिकार हो रहे है परंतु रेल प्रशासन कुम्भकर्णी निन्द्रा मे  सोई हुई है । धरहरा प्रखंड की आबादी  लगभग एक लाख से अधिक होने के बावजूद रेल प्रशासन यात्रियो को मूलभूत सुविधा नही देने के कारण बाहाँचौकी पंचायत ,हेमजापुर पंचायत ,शिवकुण्ड पंचायत के हजारो यात्रियो को मानगढ़ गाँव से धरहरा रेलवे स्टेशन पर आने -जाने मे कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है । हेमजापुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार ,शिवकुण्ड पंचायत की मुखिया गया देवी ,अरविन्द यादव ,प्रदीप कुमार सहित पंचायत के सैकडो़ यात्रियो ने रेलमंत्री से धरहरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो मे स्थित मानगढ़ गाँव से धरहरा रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक तक पैदल पुल का निर्माण करने के साथ ही  धरहरा रेलवे स्टेशन को विकसित करते हुए कोरोना काल मे कई ट्रेनो का डाउन स्टोपेज बंद करने को फिर से चालु करने की माँग किया है ताकि जो यात्री अप  ट्रेन से अपने गणत्व्य स्थान जाते है उसी ट्रेन से पुनः अपना घर वापस लौट सके । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो का साकार करने के लिए धरहरा रेलवे स्टेशन परिसर में खाली पड़ी जमीन पर रोजगार हेतु दुकान बनाकर बेरोजगार युवाओं को लीज देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मांग धरहरा के बुद्धिजीवियों ने  तेजतर्रार रेलमंत्री वैष्णवी वैभव से किया है ताकि सबका साथ सबका विकास हिन्दुस्तान के हर स्टेशनों पर दिखाई पड़ें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *