खास खबर संग्रामपुर

अपर समाहर्ता ने किया जन कल्याणकारी योजनाओं सहित अंचल कार्यालय का निरीक्षण,

190 Views

अपर समाहर्ता ने किया जन कल्याणकारी योजनाओं सहित अंचल कार्यालय का निरीक्षण,

 संग्रामपुर।अपर समाहर्ता  अमरेंद्र शाही ने अंचल कार्यालय, बंदोबस्त कार्यालय के साथ साथ रामपुर पंचायत में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया । अंचल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचल के सभी पंजी का अवलोकन किया तथा कार्य को संतोषप्रद बताया। इस दौरान उन्होंने बंदोबस्त कार्यालय में मौजूद हल्का वार पंजी का भी अवलोकन किया गया। अंचल एवं बंदोबस्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी स्नेहा सत्य भी मौजूद थी।

अपर समाहर्ता अमरेंद्र शाही के द्वारा  प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। पंचायत के निरीक्षण के क्रम में वार्ड नंबर 5 के बद्री विशाल में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल एवं गली नाली योजना का अपर समाहर्ता के द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया। 

ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र के भवन की मांग की। अपर समाहर्ता ने आंगनवाड़ी केंद्र के लिए जिला अधिकारी को  भूमि की उपलब्धता के साथ प्रस्ताव भेजने की बातें कही।  उन्होंने  रामपुर में नवनिर्मित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, जन वितरण प्रणाली की दुकान एवं स्कूल का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान  बीडीओ   अजेश कुमार, अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम, बी पी आर ओ अमरजीत सावरी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार राय इत्यादि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *