असरगंज खास खबर मुंगेर

एसडीओ ने किया विभिन्न योजनाओं की जांच,

294 Views

एसडीओ ने किया विभिन्न योजनाओं की जांच,

असरगंज।

तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने असरगंज प्रखंड क्षेत्र के अमैया पंचायत के विभिन्न योजना का जांच किया ।  बता दे कि एसडीओ श्री कुमार ने प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र,जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना,नल जल योजना,गली नाला योजना सहित विभिन्न संचालित योजना का जांच किया गया।  शिक्षक की अनुपस्थिति कम पाए गए।  छात्र-छात्राओं की 55% उपस्थिति थी।चांखड हाई स्कूल में साफ सफाई रख रखाव नहीं रहने से प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी। वार्ड नंबर 1 में नल जल के कार्य करने से बीते 1 साल हो गए, जो स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि 160 घर है, जिसमें 35 घरों में शुद्ध  पेय जल पहुंच रहा है। शेष घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। पीएचईडी  विभाग को एक हफ्ता के अंदर शुद्ध पीने का जल उपलब्ध कराने का आदेश दिया। अमैया पंचायत में आंगनबाड़ी निजी भवन में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी योजना का जांच कर जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जाएगा। मौके पर असरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, असरगंज अंचल अधिकारी अनुज कुमार झा, असरगंज आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश कुमार ठाकुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अमैया पंचायत के मुखिया पति रामबरन बिंद सहित  अन्य ग्रामीण  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *