खास खबर धरहरा मुंगेर

पुलिस अधीक्षक ने किया धरहरा थाना का औचक निरिक्षण,

245 Views

पुलिस अधीक्षक ने किया धरहरा थाना का औचक निरिक्षण, 

धरहरा ।

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने धरहरा थाना का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह से धरहरा थाना में लंबित कांडो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि क्षेत्र में अमन चैन का माहौल बनाकर क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित शराब कारोबारी के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रखे, न्यायालय द्वारा जारी वारंट का ससमय निपटारा करने , कांडो का डैयरी अप टु डेट रखने , पीडि़त व्यक्ति के सूचना पर  आंन द स्पाँट सहायता करने सहित लंबित कांडो मे फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। इससे पूर्व थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व मे मुंगेर पुलिस कप्तान को गार्ड आफ आर्नर देकर सलामी दी  गई  । एसपी ने थाना में तैनात पुलिस कर्मियों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *