खास खबर मुंगेर

नशा मुक्त बिहार : हाॅफ मैराथन दौड़ 2022 का आयोजन,

234 Views

नशा मुक्त बिहार : हाॅफ मैराथन दौड़ 2022 का आयोजन, 

डीएम व एसपी ने भी लगाई दौड़,

धावकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,

5 किलोमीटर दूरी के  बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सौर्य राज, हरिओम और कुंदन कुमार एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः मुस्कान भारती आलिया व लाडल रही,

10 किलोमीटर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः पूजा कुमारी प्रीति कुमारी और लक्ष्मी कुमारी रही,

 मुंगेर।

  नाशमुक्त बिहार, स्वास्थ्य बिहार का संदेश देने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त बिहार हाॅफ मैराथन दौड़ 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें 10 किलोमीटर एव 5 किलोमीटर दूरी के  बालक एव बालिका वर्ग में अम्बेडकर चौक से  ज़िलाधिकारी नवीन कुमार एव पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया।  उन्होंने  कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकार पटना के निदेश के आलोक में जिला प्रशासन मुंगेर द्वारा हाॅफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान को गति देना है। साथ ही प्रतिभागियों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास का संवर्द्धन किया जाना है। 

 मैराथन दौड़ के समय दौड़ने वाले प्रतिभागियों के आगे-आगे एक वाहन हूटर के साथ चल रहे थे। साथ ही मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी तथा  एम्बुलेंस, पेयजल एवं अग्निशमन की व्यवस्था की गयी थी।  हाॅफ मैराथन दौड़ 2022 को दो श्रेणियों में आयोजित किया था। प्रथम श्रेणी अन्तर्गत 5 किलोमीटर तक की दौड़ में 16 वर्ष या उससे कम उम्र के बालक एवं बालिका तथा द्वितीय श्रेणी के अन्तर्गत 10 किलोमीटर की दौड़ में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष या महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता यथा धावक एवं धाविका को 5-5 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविका को 3-3 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविका को 2-2 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। 

साथ ही प्रतियोगिता में चतुर्थ से दसम स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविकाओं को ही 1-1 हजार रुपये का पुरस्कार एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैकशूट भी प्रदान किया गया। 5 किलोमीटर दूरी के  बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सौर्य राज, हरिओम और कुंदन कुमार एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः मुस्कान भारती आलिया व लाडल रही। 10 किलोमीटर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः पूजा कुमारी प्रीति कुमारी और लक्ष्मी कुमारी रही। मैराथन की खास बात यह रही कि मुंगेर के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार पुलिस अधीक्षक जग्गु नाथ रेड्डी जला रेड्डी सहित सभी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *