मुंगेर राजनीति

जदयू के सांगठनिक निर्वाचन के दौरान खड़गपुर, जमालपुर ,बरियारपुर, धरहरा, मुंगेर सदर प्रखंड,एवं मुंगेर नगर में जमकर हुआ बवाल, चुनाव रद्द,   संग्रामपुर, तारापुर ,असरगंज ,टेटिया बंबर प्रखंड में एवं जमालपुर नगर अध्यक्ष पद व  खड़गपुर नगर अध्यक्ष पद पर हुए निर्विरोध निर्वाचित,

342 Views

जदयू के सांगठनिक निर्वाचन के दौरान खड़गपुर, जमालपुर ,बरियारपुर, धरहरा, मुंगेर सदर प्रखंड,एवं मुंगेर नगर में जमकर हुआ बवाल, चुनाव रद्द,  

संग्रामपुर, तारापुर ,असरगंज ,टेटिया बंबर प्रखंड में एवं जमालपुर नगर अध्यक्ष पद व  खड़गपुर नगर अध्यक्ष पद पर हुए निर्विरोध निर्वाचित,
मुंगेर।

जनता दल यू के सांगठनिक निर्वाचन के खड़गपुर, जमालपुर ,बरियारपुर, धरहरा, मुंगेर सदर प्रखंड,एवं मुंगेर नगर में जमकर बवाल होने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया। दूसरी ओर संग्रामपुर, तारापुर ,असरगंज ,टेटिया बंबर प्रखंड में क्रमशः  कमलनयन सिंह, जय कृष्ण सिंह, कृष्णानंद सिंह उर्फ दारा सिंह, संजय कुमार सिंह एवं जमालपुर नगर अध्यक्ष पद पर रवि रंजन उर्फ बब्बू सिंह खड़गपुर नगर में  संजय कुमार मंडल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। उपरोक्त बातों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार कृष्णचंद्र उर्फ बाबूल ने दिया।

उन्होंने बताया कि  खड़गपुर, जमालपुर ,बरियारपुर ,मुंगेर सदर प्रखंड,एवं मुंगेर नगर के अध्यक्ष पद का चुनाव विधि व्यवस्था की समस्या एवं आपत्ति संघर्ष की संभावनाओं को देखते हुए चुनाव को  प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक के रिपोर्ट पर उम्मीदवारों की आम सहमति से अध्यक्ष पद का चुनाव  रद्द कर दिया गया और प्रदेश  को उपरोक्त प्रखंड अध्यक्ष चयन हेतु अधिकृत कर दिया गया है। इसके अलावा धरहरा प्रखंड में आपसी संघर्ष होने और प्रत्याशियों के समर्थकों के उग्र रूप धारण करने, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने व वैलेट पेपर एक प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा फाड देने कारण प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी  जनार्दन सिंह  के सख्त निर्देश पर धरहरा प्रखंड का अध्यक्ष के चुनाव को ही रद्द कर दिया गया। जो प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत करेंगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार चंद्र उर्फ बाबूल  ने बताया कि धरहरा प्रखंड अंतर्गत हिंसा विवाद करने वालों पर अनुशासित कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा भी कर दी गई है। जिला जदयू के निवर्तमान अध्यक्ष  संतोष सहनी ने कहा कि पार्टी में एकजुटता और आपसी सद्भावना बनाए रखने और अनुशासनहीनता बरतने वालों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार कृष्णचंद्र उर्फ बाबूल के द्वारा किए जाने की सराहना करते हुए स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *