खास खबर मुंगेर

राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 :  राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को किया सम्मानित, राष्ट्र निर्माण में एक-एक व्यक्ति की भूमिका है, हमें अपनी भूमिका तय करनी पड़ती है : डीएम,

367 Views

राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 :  राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन,

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को किया सम्मानित,

राष्ट्र निर्माण में एक-एक व्यक्ति की भूमिका है, हमें अपनी भूमिका तय करनी पड़ती है : डीएम,

 मुंगेर।

जिला संग्रहालय सभाकक्ष में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिला इकाई मुंगेर के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 पर प्रेस काउंसिल द्वारा सुझाए गए विषय ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुंगेर के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने की तथा संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप कुमार देव कर रहे थे। डीएम नवीन कुमार व एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त रूप से सभा कक्ष में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में एक-एक व्यक्ति की भूमिका है। हमें अपनी भूमिका तय करनी पड़ती है। राष्ट्रीय आंदोलन से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारों की कैसी भूमिका थी, इस पर उन्होंने विस्तार से चर्चा किया और कहा पत्रकारिता में निरंतर बदलाव की प्रक्रिया जारी है। नए अविष्कार नई टेक्नोलॉजी आ रही है।  इंटरनेट के माध्यम से नई-नई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मुंगेर के पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के पत्रकारों की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने सूचना भवन को पत्रकारों के हवाले करने की बातों पर भी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी से संपर्क कर उसके लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरा करने की बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देंगे कि वह पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों की जानकारी दें ताकि पत्रकारिता की निष्पक्षता कायम रह सके। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने अपने स्टूडेंट लाइफ की चर्चा करते हुए कहा कि अखबार की भूमिका को कम करा कर नहीं जा सकता है। उन्होंने अखबारों के सभी पृष्ठों का हवाला देते हुए कहा कि आज मीडिया का क्षेत्र काफी विस्तृत हो गया है और सभी क्षेत्रों की सूचनाएं समाचार पत्रों में निहित होती हैं और वह प्रत्येक दिन अलग अलग होता है। इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार कृष्णन जी, राणा गौरी शंकर सिंह, अवधेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, डॉ. सुरेश कुमार, सुनील जख्मी आदि पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *