हवेली खड़गपुर की बेटी शिल्प विजेता कौन बनेगा करोड़पति में हॉट शीट पर बैठेंगी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने,
मुंगेर।
हवेली खड़गपुर की बेटी अनुमंडल गोपनीय कार्यालय में स्टेनो लोकप्रिय मृदुभाषी सच्चिदानंद प्रसाद की पुत्री शिल्प विजेता कौन बनेगा करोड़पति में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठेंगी।

ये हम खड़गपुर वासियों के किए गर्व और सम्मान की बात है।
21 और 22 नवंबर को प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में महानायक के सामने होंगी खड़गपुर की बेटी शिल्प विजेता। शिल्प विजेता 2013 से 16 तक मध्य विद्यालय रमनकबाद में शिक्षिका पद पर कार्यरत थी।
खड़गपुर वासियों की ओर से शिल्प विजेता और उनके पिता सच्चिदानंद प्रसाद को बहुत बहुत बधाई।
ढेर सारी शुभकामनाएं।
शिल्प विजेता के लिए हम सभी मिलकर कामना करें कि वे अपने नाम के अनुकूल कौन बनेगा करोड़पति की भी विजेता बनकर अपने नाम को सार्थक करें।