खास खबर

पुलिस अधीक्षक ने की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निदेश,

268 Views

पुलिस अधीक्षक ने की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निदेश,

 मुंगेर।

 पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने अपने कार्यालय सभा कक्ष में जिला के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल के थानाध्यक्षों के साथ अपराध/ अनुसंधान नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुये साप्ताहिक समीक्षा बैठक की।  बैठक में माह अक्टूबर-2022 के थानावार फलाफल का समीक्षा कर विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अपराध के मुख्य शीर्ष यवाः-हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, पुलिस पर हमला, एस०सी०/एस०टी० आदि कांड के वांछितों की गिरफ्तारी एवं कांडों का निष्पादन; वाहन चेकिंग के क्रम में रोको टोको अभियान । स्टेशन / बैंक/पेट्रोल पम्प एवं उसके आस पास के क्षेत्रों में सघन रूप से चेकिंग की कार्रवाई; थानाध्यक्ष / पुलिस निरीक्षक अपनी उपस्थिति में वाहन चेकिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे; रात्रि के समय चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहनों की गहन जाँच की कार्रवाई। वरीय पदाधिकारी द्वारा रात्रि गश्ती पार्टी को चेकिंग की कार्रवाई एवं गश्ती कराये जाने हेतु निर्देश दिये । इसके अलावा दं०प्र०सं० की धारा 110 का प्रस्ताव समीक्षा, नोटिस तामिला की समीक्षा, वाउन डाउन की समीक्षा, थाना में अधिष्ठापित सी०सी०टी०वी० की समीक्षा, थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों के मासिक कार्यो की समीक्षा, वारंट / इश्तेहार / कुर्की तामिला की समीक्षा, जख्मी जॉच/ पोस्टमार्टम प्रतिवेदन की समीक्षा। 108. केस डायरी माननीय न्यायालय में उपलब्ध कराये जाने को लेकर समीक्षा, आरोप-पत्र / अंतिम प्रपत्र समर्पित कराये जाने को लेकर समीक्षा, कोर्ट परिवाद पत्र के आलोक में प्राथमिकी की समीक्षा, अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशांसा प्रतिवेदन की समीक्षा की। उन्होंने जिला में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को युनिफॉर्म हेतु निर्देश, मद्यनिषेध कानुन का अनुपालन एवं कार्रवाई की समीक्षा की। शराब पीने वाले की गिरफ्तारी की कार्रवाई, शराब के होम डिलीवरी कार्य में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई, शराब तस्करी में संलिप्त अपराधकर्मी का नं० सर्विलांस पर लेने की कार्रवाई। शराब बरामदगी हेतु दिनांक – 4/5/6.11.22 को विशेष अभियान चलाये जाने की कार्रवाई, शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई, वाहन राजसात की कार्रवाई, भूमि / मकान अधिहरण की कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *