शाखा चेंबर की बैठक में लिया गया दुर्गा पूजा सेवा शिविर लगाने का निर्णय,
हवेली खड़गपुर।मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर कार्यकारिणी की बैठक एकता पार्क के समीप हुई। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार ने की। संचालन सचिव सुरेश बाजोरिया कर रहे थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु दो दिवसीय सेवा शिविर बैंक ऑफ इंडिया के समीप विजयादशमी एवं ग्यारवी पूजा 5 एवं 6 अक्टूबर को लगाया जाएगा । मेला सेवा शिविर में चिकित्सा सेवा, पेयजल की व्यवस्था, खोया पाया बच्चों की जानकारी, श्रद्धालुओं को दी जाएगी।

कोषाध्यक्ष किशोर कुमार अग्रवाल ने अगस्त 2022 तक आय व्यय प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभी सदस्यों ने व्यवसायियों की समस्या पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आपात चेयरमैन अशोक कुमार साह, संयुक्त सचिव शंभू केसरी ,महेश साह राजीव चौरसिया राजेश पोद्दार पंकज चौरसिया ललन कुमार कैलाश केसरी उर्फ काशी विकास रंजन उर्फ बिक्कू शुभम केसरी अरुण कुमार साह विमल टिवङेवाल राजेश पोद्दार अंजनी ठाकुर डॉ सुरेश कुमार श्याम कुमार साह आदि थे।