शैक्षणिक सेमिनार सह सम्मेलन का आयोजन, हवेली खड़गपुर।
स्थानीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चुनौतियों में सरकार और शिक्षकों की भूमिका पर शैक्षणिक सेमिनार सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजन कुमार रंजन ने की।

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सरकार की भूमिका और शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को भी उद्धृत किया। वक्ताओं ने सरकार की भूमिका प्रशासन उठाते हुए कहा कि सरकार का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर ध्यान नहीं है।

मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला सचिव रामनंदन कुमार, जिला संयोजक विशाल कुमार, विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष एवं स्थानीय शिक्षक थे।