8 सूत्री मांगों का सीनेट सदस्य ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन,
मुंगेर।
सीनेट सदस्य अभिषेक कुमार बमबम के नेतृत्व में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति को 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगें अतिथि शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाय; पीएचडी की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू की जाय; आरडी एंड डीजे कॉलेज में बीबीए और बायोटेक की पढ़ाई जल्द • जल्द शुरू की जाय; जेएमएस कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू की जाय; मुंगेर विश्वविद्यालय का अपना सीबीसीएस, सिलेबस जल्द से जल्द लागू की जाय; एकेडमिक कैलेंडर जल्द से जल्द लागू की जाय; सत्र को नियमित की जाय एवं छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराई जाय आप भी शामिल है।

सिनेट सदस्य अभिषेक कुमार बमबम ने कहा कि उक्त मांगो के पुरा होने से छात्र एवं छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर सौरव विरला ने कहा कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय ने अतिथि शिक्षको की बहाली प्रक्रिया को जल्द से जल्द पुरा कर ले ताकि छात्रों को उचित शिक्षा मिल सके। विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सह आरडी एंड डीजे कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व महासचिव दिव्यांशु राज यादव ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरु हो और छात्रसंघ का चुनाव अविलम्ब हो। कुलपति श्यामा राय ने कहा नियमानुसार मांगो को पुरा करने का प्रयास किया जायेगा।