खास खबर मुंगेर

परेशानी : एक माह से कटा है प्राथमिक विधालय खोजाबाजार का विद्युत  कनेक्शन,

458 Views

परेशानी : एक माह से कटा है प्राथमिक विधालय खोजाबाजार का विद्युत  कनेक्शन,

मुंगेर।

 सरकार जहां बच्चो को हर सुविधा प्रदान करने के लिए खजाना खोल रखी है, वही विधालय में विधुत कनेक्शन काटे जाने के बाद विधालय के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे है।  विधुत विभाग के द्वारा विधालय का बिजली कनेक्शन एक माह से काट दिए जाने के कारण प्राथमिक विधालय खोजाबाजार मुंगेर में बच्चो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधालय मे  प्रथम से लेकर पंचम तक की पढा़ई  होती है। नामांकित बच्चो की संख्या 98 है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीमा गुप्ता ,शिक्षिका सईदा प्रवीण, शालिनी राय सहित तीन शिक्षिका है। 26 अगस्त 2022 से विधुत विभाग मुँगेर द्वारा विधालय का बिजली कनेक्शन काट दिए जाने से बच्चो को पानी पीने से लेकर शोच करने में परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। विधालय प्रांगण मे चापानल नही होने से विधालय मे कार्यरत रसोईया को दुर -दराज से किसी के रहमो -करम से दुसरे के घरो से पानी लाकर एमडीएम बनाने के साथ बर्तन माँजना पड़ रहा है। पदाधिकारीयो को इसकी सूचना देने के बावजूद एक माह से कोई भी पदाधिकारी समस्या का समाधान करने मे विफल है। विधालय की चारदिवारी नही होने  के कारण विधालय प्रांगण मे जानवरो का आना -जाना लगा रहता है।  विधालय सड़क किनारे होने के कारण चारदिवारी नही होने से बच्चो के बीच खतरा मंडरा रहा है। बच्चे भी असुरक्षित महसूस कर रहे है। इस बावत मुंगेंर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश जायसवाल ने समस्या का समाधान करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *