खास खबर

संस्कार भारती सह अंग सांस्कृतिक समूह की “कला मंथन” शिविर को लेकर बैठक,

276 Views

संस्कार भारती सह अंग सांस्कृतिक समूह की “कला मंथन” शिविर को लेकर बैठक,

 जमालपुर।

संस्कार भारती सह अंग सांस्कृतिक समूह द्वारा एक दिवसीय “कला मंथन” शिविर को लेकर बैठक की गई। जिसमें जिला मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका जिले के गुणी जन विद्वजन सुधि साहित्यकार और कलाकार शामिल हुए।

अंग प्रदेश के क्षेत्रीय लोकभाषा, लोकगाथा, लोककला, अंगिका साहित्य और संगीत की वर्तमान स्थिति, उसके आयोजनों में कला साधकों की चुनौतियां, समन्वय, सम्पर्क और सहयोग पर मंथन किया गया।

उद्घाटन  जिला के वरिष्ठ गायक सह भारत विकास परिषद् के प्रदेश महामंत्री  निर्मल जैन, भागलपुर से पधारी अंगिका साहित्य की लेखिका डॉ मीरा झा, भागलपुर की आई आईआईटी की एडमिन सह गायिका, लेखिका अभिलाषा भारती, संस्कार भारती दक्षिण बिहार के महामंत्री  संजय कुमार पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

चार सत्रों में चली बैठक में सभी सुधि कलाकारों और साहित्यकारों ने अपने अपने विचार को रखा। अंगिका भाषा के कवि विजेता मुद्गलपुरी, संगीत विधा के साधक व तबला वादक,  विजय विश्वकर्मा, संस्कार भारती के जिला संगीत संयोजक  शंकर राय,अंग नाट्य मंच के नाट्य कलाकार  अभय कुमार,  संजय कुमार, साउंड सिस्टम के अनुभवी इंजीनियर सह गायक नवल विश्वकर्मा, जिला चित्रकला संयोजिका श्रीमती मंजू यदुवंशी,जानिशा आर्ट एंड फिल्म स्टूडियो, जमालपुर के निदेशक मो ईसा ‘चंचल’बरियारपुर से आए पत्रकार विमल कुमार सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर, जमालपुर के संगीत शिक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, अधिवक्ता सह तबला वादक श्री राय,पाठ भवन के शिक्षक सह नाटक मर्मज्ञ श्री चन्द्रशेखर सिंह, सुल्तानगंज से विनोद कुमार, बांका जिले से आए सुदर्शन कुमार ने अंग प्रदेश साहित्य और कला की वर्तमान स्थिति, कार्यक्रम के आयोजनों में कला साधकों की चुनौतियां, समन्वय, सम्पर्क और सहयोग की दशा और दिशा को लेकर अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। 

संचालन वरिष्ठ उद्घोषक सह थिएटर मूवमेंट के निर्देशक  महेश ‘अनजाना’ने किया।

इस अवसर पर संस्कार भारती के नृत्य कला संयोजिका श्रीमती मृदुला शुक्ला, एलिसा तिवारी, नृत्य विधा के साकेत कुमार सिंह, जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कुमार भगत, प्रदेश महिला प्रतिनिधि संगीता कुमारी, चित्रकला सह संयोजिका अदिति कुमारी, कला प्रेमी जिला सदस्या श्रीमती कंचन यादव भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिला महामंत्री श्री रितेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती लीना जोशी, रंगोली विधा के जिला संयोजक सुजित कुमार गुप्ता ने व्यवस्था में प्रशंसनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *